अपने सपनों का पीछा करने वाले व्यक्ति ..............

अपने सपनों का पीछा करने वाले व्यक्ति को हमेशा अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है और भीड़ से हटकर चलना पड़ता है| अकेले सफ़र में कई बार “असफलता का डर” उस पर हावी हो जाता है, लेकिन उसे हर बार अपने साहस से डर को मिटाना होता है |
आपको पता हे न .. .......
ज़िद !
इस शब्द में ही इतनी शक्ति है कि इसे पढ़ने या सुनने बाद ऐसा महसूस होता है कि हम कुछ भी कर सकते है| ज़िद या जुनून, हमे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर गुजरने की शक्ति देता है | वो जुनून ही है जिसके दम पर हम असंभव को भी संभव कर सकते है |
- स्वप्नील कनकुटे

Reactions

Post a Comment

0 Comments

Close Menu