भगवान हर इंसान को एक जैसा बनाया है........


भगवान हर इंसान को एक जैसा बनाया है – दो हाथ, दो पैर, दो आँखे, दो कान और एक बहुत ही शानदार मस्तिष्क (दिमाग)| लेकिन हर व्यक्ति की जिंदगी अलग-अलग होती है| कुछ व्यक्ति जिंदगी की यात्रा में निरन्तर रूप से सफलता प्राप्त करते जाते है और वही कुछ व्यक्तियों की जिंदगी निराशा और दुखों के अँधेरे में ही बीत जाती है| इसका एक ही कारण है –  “नजरिया – Attitude“

हमारा नजरिया यह निर्धारित करता है कि हम जिन्दगी को किस तरह से देखते हैं| हमारा नजरिया ही यह तय करता है कि हम परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करते है और उन परिस्थितियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया (Response) किस तरह से देते है| नजरिया खुद ब खुद नहीं बनता बल्कि अपने नजरिये का निर्माण हम निरंतर रूप से अपने विचारों के द्वारा करते हैं| हम जैसा सोचते है वैसा ही हमारा नजरिया बनता है | - स्वप्नील कनकुटे"


Reactions

Post a Comment

0 Comments

Close Menu