अपका मित्र स्वप्नील कनकुटे

मंजिल दूर लगेगी कुछ भी पास न होगा,
जिन्दगी जीने का सुखद अहसास न होगा।
हार जाओगे हर चुनौतियों से मनुज,
जो तुम्हारे मन मे अटल 'विश्वास' न होगा।
.
.
”यदि आप खुद अपनी ज़िन्दगी की योजना नहीं बनाते हैं तो संभव है कि आप किसी और की योजना के अंतर्गत आ जायें और ज़रा सोचिये उन्होंने आपके लिए क्या योजना बनाई होगी? ज्यादा कुछ नहीं.”

यह विचार बिल्कुल सटीक है. अगर आप अपने सपनों को छूना चाहते है, जिंदगी को जिंदादिली से जीना चाहते है तो आपको बिना समय गँवाए अपने सही लक्ष्य का चुनाव आज ही करना होगा. क्योकि
‘‘अभी नही तो कभी नही”.
क्या अपकें जीवन का कोई लक्ष हे । ओर ...... वो, आप मेरे साथ शेर करना पसंद करोंगे तो कंमेंट ओर मेसेज करो ..... अपका मित्र स्वप्नील कनकुटे
(टीप : hii , हॅलो के मेस्सज के अल्वा , सिर्फ imp मेस्सज करो .. मी ओनलाईन होते हि ...रिप्लाय करून गा ...।)


Reactions

Post a Comment

0 Comments

Close Menu